अशोकनगर : राजीव कुमार मिश्रा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को मूर्तरूप देने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी (पीआई)रवि प्रताप सिंह चौहान ने विशेष टीम गठित करते हुए शहर में अवैधानिक तरीके से ऑनलाइन सट्टे के विरुद्ध धर पकड़ की गई है। तथा सट्टा किंग आजाद खान मंसूरी पुत्र अलीम खां उर्फ पप्पू टेलर के विरुद्ध मिले साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु एफ आई आर कायम की गई है । इस संबंध में एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए विस्तृत जानकारी दी।
मेलियोइडोसिस का बढ़ता खतरनाक संक्रमण -डॉ.डी.एस.संधु
मेलियोइडोसिस का बढ़ता खतरनाक संक्रमण ! -डॉ.डी.एस.संधु
अशोकनगर: आज थोड़े अंतराल पश्चात अपने साथी राजेश दुबे के संस्थान पर जाना हुआ जहां वो तो नहीं मिले अलबत्ता वहां काम कर रहे लोगों से जानकारी मिली कि उनके बहनोई साहब की तबियत खराब हो ने के कारण वो बाहर गये हैं । फोन से संपर्क होने पर उन्होंने जो स्वास्थ्य समस्या बताई वो निश्चित ही चिंता जनक कहीं जा सकती है। क्योंकि इस समय मध्यप्रदेश में मेलियोइडोसिस नामक खतरनाक संक्रमण हाल ही में सक्रिय हुआ है, जो एक “वायरस” नहीं बल्कि एक गंभीर बैक्टीरिया-जनित बीमारी है।
साहित्य कला संस्कृति की अनमोल धरोहर
अशोकनगर: भारतीय हिन्दी साहित्य जगत में आजकल जिन साहित्य सृजन धर्मियों की चर्चा आये दिन होती रहती है, उनमें एक चर्चित नाम
है डॉ.
साहित्य कला संस्कृति की अनमोल धरोहर
अशोकनगर: भारतीय हिन्दी साहित्य जगत में आजकल जिन साहित्य सृजन धर्मियों की चर्चा आये दिन होती रहती है, उनमें एक चर्चित नाम
है डॉ.
साहित्य कला संस्कृति की अनमोल धरोहर
अशोकनगर: भारतीय हिन्दी साहित्य जगत में आजकल जिन साहित्य सृजन धर्मियों की चर्चा आये दिन होती रहती है, उनमें एक चर्चित नाम
है डॉ.
प्रतिभागी बच्चे सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हों: कलेक्टर सिंह
गणतंत्र दिवस की समस्त नगरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं !
गणतंत्र दिवस की
समस्त नगरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
।।अपील।।
इयूका का उड़ीसा में शताब्दी वर्ष एवं सम्मान समारोह आयोजित
इयूका का उड़ीसा में शताब्दी वर्ष एवं सम्मान समारोह आयोजित*
बरपाली (उड़ीसा): भारतीय नौजवान सांस्कृतिक संघ ( इयूका) की स्थापना के 17दिसंबर 2024 मंगलवार को शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मारवाड़ी धर्मशाला बरपाली जिला बरगढ़ उड़ीसा में बहुत ही हर्षोल्लास के बीच विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय व्यक्तियों को उनके विशेष योगदानों के संबंध में अलग-अलग 17 राष्ट्र स्तरीय सम्मान इयूका ने प्रदान किये।
इयूका का उड़ीसा में शताब्दी वर्ष एवं सम्मान समारोह आयोजित
इयूका का उड़ीसा में शताब्दी वर्ष एवं सम्मान समारोह आयोजित*
इयूका के स्थापना को हुई शताब्दी
भगतसिंह एवं साथियों द्वारा
भारतीय नौजवान सांस्कृतिक संघ (इयूका)
की स्थापना
इयूका के स्थापना को हुई शताब्दी
भगतसिंह एवं साथियों द्वारा
बच्चे मन के सच्चे सारे जग की आंखों के तारे -डॉ.डी.एस.संधु
अशोकनगर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर भादोन स्थित सेवालय सोशल वर्क सेंटर में मदर सुश्री एनसिलीन की अध्यक्षता तथा डॉक्टर डी.एस. संधु सीएमडी (ग्लोरी न्यूज़) के मुख्य आतिथ्य में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सेवालय परिसर में बैलून रेस, चियर रेस, क्विज़ कॉम्पिटिशन, एवं निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं करवाई गईं।
चिकनगुनिया का संक्रमण सौ से भी अधिक देशों को कर रहा प्रभावित –डॉ॰डी॰ एस॰ संधु
जयपुर में डॉ.डी.एस.संधु हुए डायमंड डिग्निटी अवार्ड -2024 से सम्मानित ।
अशोकनगर: जयपुर में सुरेश ज्ञान विहार विश्व विद्यालय, जगतपुरा के विशाल एवं वातानुकूलित सभागार में भव्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड -2024 रविवार को संप
संतरा नगरी में डॉ. डी.एस.संधु को मिला राष्ट्र स्तरीय सम्मान!
अशोकनगर के डॉ. डी.एस.
कॉमरेड अतुल अंजान का दुखद निधन !
लखनऊ :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड अतुल कुमार अंजान का विगत दिनों लखनऊ के अस्पताल में निधन होगया है। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कॉमरेड अतुल कुमार अंजान का निधन भाकपा और किसान सभा सहित पूरे वामपंथ के लिए बहुत भारी क्षति है। कॉमरेड अनजान एक साहसी, निर्भीक, वामपंथ की शानदार शख्सियत थे।
Pagination
- Page 1
- Next page